*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 24 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन 18 फरवरी 2021 तक कर दिये थे, उन सभी के आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है।


उन्होंने बताया कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि जिन किसानों ने 4 वर्षों के दौरान आवेदित कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ नहीं लिया है तथा किसान के पास पंचकूला जिला में पंजीकृत ट्रेक्टर है (केवल ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रो हेतु) वे बिना परमिट लिए अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उसका बिल, मूंल बिल, कृषि यंत्र की फोटो व स्वघोषणपत्र (पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में) विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com    पर दिनांक 27.02.2021 तक अपलोड करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरक्षित श्रेणी में अतिरिक्त लाभ हेतु सम्बंधित कागजात (अनुसूचित जाति/लघु तथा सीमान्त किसान), जमीन की फर्द की काॅपी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, आॅनलाईन आवदेन की रसीद, स्वघोषणापत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा का रजिस्ट्रेशन नं0, बैंक विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादी कृषि यन्त्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर सम्बंधित किसान अनुदान के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय के दूरभाष नंबर:- 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।