Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी-उपायुक्त

उपायुक्त ने अधिक से अधिक किसानों को स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों, मंडियों तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगाकर जागरूक करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होनें बताया कि फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी है। किसानों की भलाई हेतू ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाऐं। उन्होने बताया कि खरीफ सीजन में धान, बाजरा, मक्का व कपास की फसलें अधिसूचित की गई है। उन्होनंे बताया कि ऋणी किसान बैकों में अपनी फसलों का सही ब्यौरा देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं व गैर ऋणी किसान काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से 30 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
उन्होंने एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि को आदेश दिए कि फसल बीमा योजना की गाईडलाईन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों में, मंडियों में तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगा कर जागरूक करें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी कृषि विभाग के सभी खण्ड में अपना कार्यालय खोलें ताकि किसानों को इस स्कीम के लाभ बताया जा सकें तथा किसानों की स्कीम से सम्बन्धित समस्याओं का निपटान किया जा सकें। बीमा कम्पनी किसानों को स्कीम के लाभ बताते हुए काॅमन सर्विस सैन्टर में जा कर विशेष कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को पंजीकृत करवाए। बीमा कम्पनी व सभी बैक अधिकारी को निर्देश दिए कि खण्ड मोरनी के किसानों की फसल को बीमित करवाने के लिए अधिक से अधिक ध्यान दिया जाए व बीमा कम्पनी अपनी उचित मैनपावर इस कार्य के लिए नियुक्त करें। इसी प्रकार बैकों को भी निर्देश दिए गए कि सभी बैक शाखा इस स्कीम की विशेषताएं बताते हुए बैनर लगाए, सभी बैक सभी ऋणी किसानों के फसल का नाम, गांव का नाम, फसल का क्षेत्रफल, जमाबन्दी तथा भूमि का रिकार्ड की सूचना ध्यानपूर्वक पोर्टल पर अपलोड करें।
उपायुक्त ने सभी बैकों को इन सभी कार्य हेतू अभी से ही अभ्यास करने के आदेश दिए गए है। ऋणी व गैर ऋणी किसानों के मामले में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित बैक व काॅमन सर्विस सैन्टर स्वयं जिम्मेदार होगें। जिला अग्रणी बैक अधिकारी को आदेश दिए है कि इन सभी कार्याे हेतू जिले के सभी बैकों की शाखा मनैजर के साथ आज ही एक बैठक की जाए। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को उपायुक्त ने आदेश दिए है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश की अनुपालना की जाए व किसानों के बीमित क्षेत्रफल की समय सीमा अनुसार जांच की जाए। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि अधिक से अधिक किसान इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए अपनी फसल का  बीमा करवाएं।
इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि किसान स्थानीय आपदाओं/फसल कटाई प्रयोग/फसल कटाई के बाद में हुए नुकसान के सर्वे उपरान्त 6 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हंै व इसी तरह बीमा कम्पनी भी इस बारे केवल 4 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

https://propertyliquid.com

सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को धान फसल के लिए 859.94 रुपये प्रति एकड़, बाजरा फसल के लिए 414.54 रुपये प्रति एकड़, मक्का फसल के लिए 441.00 रुपये प्रति एकड़ तथा कपास की फसल के लिए 2199.48 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में जाकर कर दे सकते हैं।

जिला कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक  डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक में खरीफ 2024 व रबी 2024-25 सीजन की समीक्षा की गई। खरीफ 2024 में 480 किसानों से 528.50 हैक्टयर क्षेत्रफल का बीमा कवर करते हुए कुल 10.61 लाख प्रीमियम प्राप्त हुआ। रबी 2024-25 में कुल 596 किसानों से 593.79 हैक्टयर क्षेत्रफल का बीमा कवर करते हुए कुल 6.68 लाख प्रीमियम प्राप्त हुआ। खरीफ 2024 में निर्धारित पैदावार से कम पैदावार होने के कारण 19 किसानों को 23 हजार रू0 का क्लेम किसानों को दिया गया।

इस मौके पर डी0डी0एम0 नाबार्ड श्री पुष्पेन्द्र कुमार, पंजाब नैशनल बैंक जिला अग्रणी प्रबन्धक श्रीमती गजल शर्मा, जिला प्रतिनिधि सी0एस0सी0 श्री संजीव कुमार, सांख्यिकी सहायक नवीन दहिया, परियोजना अधिकारी श्री जसवीर सिंह व एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधी श्री कपील मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com