*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

उपायुक्त ने  पेयजल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

22 मई 2025 को रायपुररानी के बीडीपीओ कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 मई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पिंजौर के राजकुमार की पेयजल को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूएचबीवीएन को भी भगवानपुर गांव में बिजली की निर्बाध सप्लाई देने के निर्देश दिए ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले में लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 19 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि रायपुररानी और मोरनी के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वीरवार 22 मई 2025 को रायपुररानी के बीडीपीओ कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मोरनी व रायपुररानी के लोगों से अपील की कि वे समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका समाधान करवाएं।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से भी अपील की कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के साथ-साथ उन्हें समस्या का समाधान न होने के कारण भी जरूर बताए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, वन विभाग, सिंचाई, नगर निगम, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com