*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

उपायुक्त ने पिंजौर स्थित कामधेनू गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

गौसेवा पूण्य का कार्य-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कामधेनू गौशाला पिंजौर में मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि गौसेवा पुण्य का कार्य है इस पूण्य कार्य को करने के लिए मैं कामधेनू गौशाला ट्रस्ट को बधाई व शुभकामना देता हूं।


उपायुक्त ने गोपाष्टमी के अवसर पर आज पिंजौर स्थित कामधेनू गौशाला का दौरा कर विधिवत पूजा अर्चना की और अपने हाथों से गायों को हरा चारा व गुड खिलाया। उन्होने कहा कि गाय को हिंदू अपनी माता के समान मानते हैं और गाय को पूजते है। उन्होने कहा कि गौमाता में 33 करोड देवी देवताओं का वास होता है। इसके उपरांत उन्होने गौशाला में गाय के गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पाद, दीप, फिनाईल, गेाबर की ईंट, गमले, धुप, अगरबती आदि को गौर से देखा और उनकी सराहना की। श्री सारवान ने कहा कि वे पशुपालन विभाग के डाक्टरों को गौमाता की जांच के लिए कामधेनू गौशाला भेजेंगे ताकि गौमाता का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक रहे। उन्होने कहा कि कामधेनू गौशाला में बनने वाले उप्तादों की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है। यंहा बनने वाले उत्पादों की कीमत किफायती व पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित भी है।


इस अवसर पर कामधेनू गौशाला के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने उपायुक्त श्री सुशील सारवान को मोमेंटो व शाॅल पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर कामधेनु गौशाला सेवा सदन में महिला मंडल द्वारा गौमाता एवं भगवान का संकीर्तन किया गया।


श्री सारवान ने उद्योगपति श्री दिनेश सिंगला, राजन गर्ग, मानव गुप्ता, नीतिन अग्रवाल, नवराज रामधीर को मोमेंटो व शाॅल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मानव गुप्ता (डायरेक्टर, स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड) व विशेष अतिथि श्री राजन गर्ग (डायरेक्टर, कमला ओलियो पी. लिमिटेड), श्री दिनेश सिंगला (एम.डी. हरियाणा टिम्बर,  सुकाम के सीईओ नवराज मित्तल जी व सत्यभगवान सिंगला (समाजसेवी) विशेष अतिथि के रूप में इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।


इस मौके पर चीफ पैटरन श्री अशोक जिंदल जी, चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल जी, वाईस चेयरमैन श्री नवराज राय धीर जी, प्रेसिडेंट श्री भारत भूषण बंसल जी, जनरल सेक्रेटरी श्री रोहित सिंगला जी,कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप गोयल जी, उपाध्यक्ष श्री राजिंदर आनंद जी, उपाध्यक्ष श्री नितिन अग्रवाल जी, सचिव श्री अनिल सिंगला जी, मेम्बर श्री सुभाष जगनानी जी, श्री परदीप गर्ग जी, श्री डीके तिवारी जी, श्री बृज भूषण जी, श्री एस.के. दीवान जी, श्री अजय अग्रवाल जी, संरक्षक श्री एम.एल. बंसल जी, श्री विनोद सिंगला जी, श्री वरिंदर सिंगला जी, संरक्षक श्री विजय बंसल जी, सी.ए. श्री आलोक कृष्ण जी, सी.ए. श्री अश्वनी मित्तल जी एवं मेजर जनरल नवनीत कुमार जी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com