MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*उपायुक्त ने दिए निर्देश जनता की समस्याओं का हो जल्द से जल्द समाधान*

For Detailed

*उपायुक्त ने धालूवाल गांव के लोगों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को तुरंत पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने के दिए निर्देश*

पंचकूला, 11 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आज पिंजौर ब्लाॅक के धालूवाल गांव के लोगों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत मौके का मुआयना कर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को संदेश दिया कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ताकि लोगों का विश्वास सरकार और प्रशासन में और बढ़े।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की 11 समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन विकास गुप्ता,जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com