*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता

सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच बढ़ाने की योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्य कर रही है समिति

सितंबर 2025 तक जिला में 4762 समितियों का डाटा नेशनल काॅपरेटिव डाॅटा बेस में दर्ज करवाया जा चुका है

For Detailed

पंचकूला,9अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक सहकारिता आंदोलन को सशक्त करने और इसकी पहुंच को जमीनी स्तर तक सुनिश्चित करने हेतु गठित समिति के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की और सहकारिता योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने अवगत करवाया कि 30 सितंबर 2025 तक जिले की 4762 समितियों का डाटा नेशनल कोऑपरेटिव डाटाबेस में अपलोड किया जा चुका है। साथ ही, जिला की सभी 11 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पेक्स) ने मल्टी पर्पज पैक्स (एम-पैक्स) के उपनियम लागू कर दिए हैं। बताया गया कि जिले के सभी गांव अब एम-पैक्स के अंतर्गत कवर किए जा चुके हैं और सदस्यों को बीज एवं खाद की आपूर्ति भी की जा रही है।

बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच जिले में कुल 14 नई सहकारी समितियाँ पंजीकृत की गई हैं, जिनमें 3 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, 9 लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी और 2 मल्टी पर्पज सोसायटी शामिल हैं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, सहायक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटिज श्री गगनदीप सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक श्री सुभाष विश्नोई, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री नितिश सिंगला, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र कुमार तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com