Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

डीसीपी को ओवर स्पीड, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 मई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सचिव आरटीए हैरतजीत कौर ने उपायुक्त को विस्तार से बारी बारी से सभी विभागों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने डीसीपी क्राईम अमित कुमार को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को पुराना पंचकूला पर बल्लियां सात दिनों में लगवाने के व पीर बाबा, शाईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 14, गल्र्ज कालेज में रंबल स्ट्रीप्स लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके। उपायुक्त ने नगर निगम को शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त करने के निर्देश दिए व टैªफिक पुलिस को कौन से कैमरे बंद है, कौन से कार्य कर रहे है इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकंात कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, आरओ पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सुधीर मोहन, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com