*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

-क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा गत माह जिला के 18 स्कूलों की 101 बसों का किया गया औचक निरीक्षण

-सुरक्षा की दृष्टि से बसों में सीसीटीवी व फस्टएड बाॅक्स जैसे सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की की गई जांच

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- उपायुक्त डाॅ. प्रिंयका सोनी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा गत माह जिला के 18 स्कूलों की 101 बसों का औचक निरीक्षण किया गया और सुरक्षा की दृष्टि से बसों में सीसीटीवी व फस्टएड बाॅक्स जैसे सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई।


यह जानकारी आज उपायुक्त डाॅ. प्रिंयका सोनी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की आयोजित बैठक में दी गई।  


बैठक में उपायुक्त ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिये कि रौंगसाईड गाड़ी चलाने वाले लोगों के अधिक से अधिक चालान किये जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जहां जहां आवश्यकता है वहां सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रीप्टस लगाई जायें। इसके अलावा जिला में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा उपाय अपनाये जायें। उन्होंने कहा कि जिन रोड़ निर्माण एजेंसियों द्वारा 5 किलोमीटर रोड स्ट्रैच को माॅडल रोड के रूप में विकसित करने की पहचान की गई है, वे फोटो सहित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को रोड सैफ्टी का आॅडिट कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने माजरी चैंक, बेलाविस्टा चैक, अमरटेक्स चैक, मोंगीनंद के सामने टी प्वाईंट, चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन, एचएमटी गेट पिंजौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फुटओवर ब्रिज, रंबल स्ट्रीप्टस, अंडरपास, ट्रैफिक लाईटस आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा व कालका रूचि सिंह बेदी, आरटीए हैरतजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/