*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुनी

 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आज सेक्टर-16 के वरिष्ठ नागरिक विनय मनोचा की घर के आगे पानी इक्ट्ठा होने व विभिन्न बीमारियों के पैदा होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व तुरंत पानी की निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते  हुए कहा कि एसडीएम कार्यालय कालका में प्रतिदिन प्रत्येक कार्यदिवस को 10 से 12 व नगर निगम कार्यालय पंचकूला में समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से संबंधित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निदान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com