उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त ने चारों खंडो व 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकुला, 16 सितंबर: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिले के चारों खंडो और 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।


इससे पूर्व राजस्व विभाग के पटवारी ने 5 अगस्त से 5 सितंबर तक खरीफ फसल की गिरदावरी की थी और आज उपायुक्त ने गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।


उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गांव जल्ला, थापली, कोट बिल्ला, रायपुररानी, बरवाला का दौरा कर खरीफ फसल की पड़ताल की जांच की।
इस अवसर पर एसडीएम कालका श्रीमति रुचि सिंह बेदी, जिला राज्य अधिकारी श्री कुलदीप सिंह, तहसीलदार श्री पुण्यदीप शर्मा और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com