Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

उपायुक्त ने घग्गर नदी में गंदगी रोकने को प्रदूषण क्षेत्रीय बोर्ड व अन्य संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

जिला स्तरीय कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का करें निरीक्षण- उपायुक्त

– उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को हर 10 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी किया जाए निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 27 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला स्तर पर गठित टीम यह सुनिश्चित करें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जिला में किसी भी विभाग एवं उद्योग का गंदा पानी घग्गर नदी में न डाला जाए।

बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा की गई जहां से विशेषतौर पर घग्गर नदी में गंदगी डाली जाती हैं। उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर को निर्देश दिए कि हर 10 दिन में एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को एसटीपी के लिए जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि एसटीपी जल्द से जल्द बनाया जा सके।

उपायुक्त घग्गर नदी, सिंगल यूज प्लास्टिक, बायो मेडिकल वाटर विषयों को लेकर आयोजित तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गठित कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान यह जांच करें कि की कोई भी घग्गर नदी में गंदे पानी को डालकर उसे गंदा करने का कार्य तो नहीं कर रहे है।

 उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के एक्शन प्लान फोर ड्रेन एण्ड अनटेपड प्वांईट को भी विशेषकर चैक किया जाए। इसके अलावा संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी निरीक्षण किया जाए। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड के पास स्थित शिविलिक एनक्लेव का पानी ड्रेन में डालने संबंधित शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारी जांच कर इस बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह कालोनी चण्डीगढ क्षेत्र में आती है।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को एक्शन प्लान भी सबमिट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली निगम के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान अवैध कनैक्शन काटने के लिए टीम के साथ रहें।

इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत, जनस्वास्थ्य अभिंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com