*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

उपायुक्त ने खरीफ सीजन 2025-26 के लिए धान खरीद तैयारियों की समीक्षा की

जिले की तीन मंडियों में होगी धान की खरीद

मंडियों में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश

किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें: उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला,18  सितम्बर:   उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान जिला पंचकूला की अनाज मंडियों में धान और बाजरा की खरीद को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने बताया कि जिला पंचकूला की अनाज मंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मंडियों में पीने के पानी, स्वच्छता, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए।

श्री शर्मा ने कहा कि किसानों की फसल की खरीद में कोई बाधा न आए और उन्हें मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने खरीद एजेंसियों — हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और हैफेड — को निर्देशित किया कि मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया जाए और पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर मीटर व बारदाना की व्यवस्था पहले से कर ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान तय समय सीमा में किया जाना चाहिए।

बैठक के दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र यादव ने जानकारी दी कि जिला में किसानो द्वारा  “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर अब तक 50,744  एकड़ भूमि का पंजीकरण किया गया है जिसमे से 44 ,630 एकड़ धान का रकबा है ।

बैठक में यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष जिले में कुल 1,01,246 मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी। जिसमें पंचकूला अनाज मंडी में 12,327 मीट्रिक टन, बरवाला में 50,352 मीट्रिक टन और रायपुररानी में 38,567 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई थी। इस दौरान हैफेड द्वारा 82,145 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 19,101 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। इसके अतिरिक्त, जिले में 309 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई थी, जिसकी खरीद भी हैफेड द्वारा की गई थी।

बैठक में एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री नितिश सिंगला, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र यादव, हैफेड के जिला प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री पी.के. गुप्ता, मार्केट कमेटी सचिव रायपुररानी श्री नरेश मान, बरवाला के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह तथा पंचकूला के सचिव श्री बलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com