*उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण*
पंचकूला , 15 अगस्त : उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैक्टर-1 स्थित उपायक्त कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
उपायुक्त ने कहा कि देश को आजाद करवाने में असंख्य वीरों ने अपनी शहादत दी थी और उसी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। वे उन सभी शहीदों को सैल्यूट करती हैं जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
इस अवसर पर लिटिल फलावर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने शानदार बैंड की प्रस्तुति दी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 के बच्चों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया।