राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

उपायुक्त ने किसानों से धान अवशेष न जलाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की। उन्होने बताया कि किसान मशीनों का प्रयोग करके खेत में अवशेष मिला सकते हैं व बेलर द्वारा गांठ बनाकर उचित प्रबंध कर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का एक हजार रूपये प्रति एकड तक का लाभ उठा सकते हैं। इससे किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहंुचेगा और पराली से पैदा होने वाले धुंए के प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा।

उन्होने बताया कि जो किसान पराली जलाएगा उसके खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सरकार व सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ऐसे किसानों की ‘‘मेरा फसल मेरा ब्यौरा‘‘ में ‘‘रेड एन्ट्री‘‘ दर्ज की जाएगी और दो सीजन तक  धान एवं गेहूं की मण्डी में बेचने पर बैन लगा दिया जाएगा।  

उन्होने बताया कि यह निर्णय अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शो की अनुपालना में लिया गया है। इसके अतिरिक्त निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पत्र के माध्यम से पराली जलाने की रोकथाम और नियंत्रण के सम्बन्ध में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से करने में विफल रहे तो नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

https://propertyliquid.com