प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा समाधान शिविर का आयोजन - मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने काली माता मंदिर कालका में पार्किंग के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

श्री सुशील सारवान ने अधिकारियों को पार्किंग के निर्माण को लेकर दिए दिशा-निर्देश
मंदिर के नजदीक स्थित पहाड़ी पर 11 बीघा जमीन पर बनाई जाएगी पार्किंग, वाटिका, भंडारा स्थल

For Detailed

पंचकूला, 20 फरवरी – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज काली माता मंदिर कालका में संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और मन्दिर में पार्किंग स्थल निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश दिए।


     श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री काली माता मंदिर कालका के नजदीक स्थित पहाड़ी पर 11 बीघा जमीन मंदिर को दान मिली जगह है। इस जमीन तक पहुंचने के लिए नदी के उपर से पुल निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड की तरफ से पुल के रास्ते की चौड़ाई लगभग 50 फीट तक रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया है।


     उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना करके रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए ताकि जल्द ही काम शुरू किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि मंदिर की 11 बीघे जमीन पर पार्किंग के साथ-साथ भंडारा स्थल बनाया जाएगा और सुंदर वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा शौचालयों की व्यवस्था भी की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को  किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि यातायात सुचारू रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पार्किंग स्थल की जरूरत है। मंदिर में पार्किंग बनने से समस्या का समधान होगा।


      इस अवसर पर तहसीलदार कालका विवेक गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज,  एमसी कालका के ईओ रविन्द्र कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुखविन्द्र सिंह, लोक निर्माण  विभाग के एसडीओ सतपाल,  आरएफओ कालका मनीर गुप्ता, एसडीएम कार्यालय कालका के एएसआर नरेश कुमार, एमसी कालका एमई दर्शन लाल, सिंचाई विभाग जेई रविन्द्र कौर, पटवारी प्रवीन वर्मा मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com