दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है।

पंचकूला, 14 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है। कृषि की जमीन समतल न होने की वजह से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की सुविधा के लिये सरकार ने ये कदम उठाया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिये ये दोनों मशीने 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जमीन को समतल करने के लिये लेजर लेंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी। एक मशीन की 10 घंटे से कम  काम करने की बुकिंग नहीं की जायेगी। मशीन में डीजल का खर्च स्वयं किसान वहन करेगा। अपनी जमीन को समतल करवाने के लिये इच्छुक किसान अपनी जमीन के कागजात आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जिस जमीन का लेवल करवाना है उसकी फर्द व खसरा नबंर की एक फोटो काॅपी कार्यालय में फीस सहित जमा करवा सकते है। किसान भाईयों केलिये जमीन की लेवलिंग का काम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी केलिये इच्छुक किसान अभियंत्रक शाखा के  सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कृषि भवन सेक्टर 21 कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकते है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!