उपायुक्त ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला में पुलिस एवं जिला प्रशासन की 19 टीमे गठित की गई
पंचकूला 22 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला में पुलिस एवं जिला प्रशासन की 19 टीमे गठित की गई है जिनमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं । इसके अलावा जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक होंगे ।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का नंबर 0 172 2590 00 है । यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य करेगा । कोई भी नागरिक किसी भी तरह की समस्या आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकता है । उन्होंने कहा कि जिला के स्टेट और इंटर स्टेट सभी नाके बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है। उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सरकार के इस लॉकडाउन नोटिफिकेशन में पूरा सहयोग करें और राष्ट्रीय आपदा एवं इस महामारी से लोगों को निजात दिलाने का कार्य करें । उन्होंने जनता कर्फ्यू के दौरान दिए सहयोग के लिए लोगों का आभार जताया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!