IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त ने अवैध लिंग जांच करनेे वालों पर छापेमारी कर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

15 जनवरी से चलेगा बीसीजी टीकाकरण अभियान

श्री सारवान ने अधिकारियों से मिक्षय मित्रा बन जिले को टीबी मुक्त बनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर – उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में गर्वनिंग बाडी की केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर संबंधित स्टेक होल्डर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने कहा कि जिले में लिंगानुपात हरियाणा के अन्य जिलों से बेहतर है परंतु इस पर तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होने पीसी/पीएनडीटी एक्ट के विरूद्व लिंग जांच, एनटीपी किट अभियान चलाकर अवैध कार्य करने वालों के विरूद्व रेड करके उन्हें चंगुल में लें ताकि इस तरह के अवैघ कार्य जिलें में न हो सके और लिंगानुपात और बेहतर हो सके।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि चिरायु कार्ड के प्रति ग्रामीणों को शिविर लगाकर जागरूक करें ताकि जिलें का कोई भी व्यक्ति ईलाज के बिना न रह सके और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण चिरायु कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
श्री सारवान ने जिले की जनता से अपील की छोटी मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल आने की जरूरत नही है। ई संजीवनी एप के माध्यम से कसंलैट करके डाक्टर को अपनी बीमारी के बारें में बताकर ईलाज लें ताकि घर बैठे आपका स्वास्थ्य ठीक हो सके।
उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों से टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की ताकि पूरा जिला टीबी मुक्त बन सके।
उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों पर ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं के बारें में सिविल सर्जन ने विस्तार से जानकारी ली। उन्होने सिविल सर्जन को डाक्टरों की टीम को  गंभीरता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में दी जा रही कें्रद व सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार ने बीसीजी व्यस्क टीकाकरण अभियान के बारें में उपायुक्त को विस्तार से बताया और 15 जनवरी से विशेष अभियान की शुरूआत होगी, इसके लिए पूरे जिले का सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि बीसीजी टीकाकरण 60 वर्ष से उपर और 18 वर्ष से 59 वर्ष के चयनित जिनकों शुगर, टीबी और चैन स्मोकिंग से ग्रसित है उनको लगाया जाएगा।
सिविल सर्जन ने टीबी के बारें में विस्तार से उपायुक्त को बताया पंचकूला जिले में लगभग टीबी के 820 रोगी है। पिंजौर खंड का गांव थाने की सैर हरियाणा की पहली टीबी मुक्त पंचायत है। इस गांव में कोई भी टीबी का रोगी नही है। डाक्टर मुक्ता ने जिले के लोगों से मिक्षय मित्रा बनने की अपील की ताकि टीबी के मरीजों को जागरूक व उनका समय पर ईलाज किया जा सके।

इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर मीनू शासन, आईएमए के प्रैजिडेंट डाक्टर सलील, डाक्टर मोनिका कौरा, डाक्टर विकास गुप्ता, एस एम ओ सोनू अरोड़ा, निरोगी हरियाणा डॉक्टर मानकीरत तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com