*उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की करी अध्यक्षता*
*जिला में अनाधिकृत काॅलोनियों की पहचान कर अवैध निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के दिये निर्देश*
*जिला नगर योजनाकार कार्यालय और पुलिस विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके- उपायुक्त*
पंचकूला, 1 फरवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने जिला में अनाधिकृत काॅलोनियों के पहचान कर अवैध निर्माण को प्राथमिकता के आधाार पर ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला नगर योजनाकार राकेश बसंल भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे या काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को ऐसे ढांचो, काॅलोनियों की सूची पुलिस विभाग से सांझा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी ना हो। जिला नगर योजनाकार कार्यालय और पुलिस विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
उपायुक्त ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाही की समीक्षा करने के साथ साथ जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में जिला में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत काॅलोनियों के विरूद्ध की गई कार्रवाही का ब्यौरा मांगा।
जिला नगर योजनाकार राकेश बंसल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि दिसंबर 2023 में दो और जनवरी 2024 में तीन डैमोलेशन ड्राईव चलाई गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर में अभियान चलाकर दो अनाधिकृत काॅलोनियों की पहचान की गई, जिसमें से मड्डावाला में एक कॉलोनी को 27 दिसंबर 2023 को ध्वस्त किया गया जबकि दूसरे मामले में पुलिस विभाग को एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत भेजी गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में बरवाला नियंत्रित क्षेत्र और पेरिफेरल क्षेत्र में सात अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया, जिसमे से चार अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया और एक मामलें में नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार दिसंबर 2023 में अर्बन एरिया एक्ट के तहत चिन्हित किए गए मामलो में पुलिस विभाग को 6 दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखा गया है। इसके अलावा जनवरी 2024 में नियत्रित क्षेत्र अधिनियम और पेरिफेरी एक्ट की उल्लंघना करने वाले 10 दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत पुलिस को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में ही अर्बन एरिया एक्ट की उल्लंघना करने के दो मामलों में दोषियों के विरूद्ध पुलिस विभाग को एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई।
इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान, यूएचबीएन के कार्यकारी अभियंता ललित अत्रे, सहायक जिला अर्टोनी संजीत, अनूप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।.