MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

सिरसा, 10 जनवरी।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में।


               स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में जिला स्तरीय 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक गर्ग की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।


               इस बैठक में समारोह को भव्य बनाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समारोह की तैयारियों बारे जिम्मदारियां निर्धारित की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्टï्रीय पर्व है और हम सबकी यह जिम्मेवारी बनती है कि इस पर्व को गरिमापूर्व तरीके से हर्षाेल्लास, उमंग व उत्साह के साथ मनाएं और जन मानस की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने सुरक्षा प्रबंध, साफ सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, जलपान, बिजली, साज सज्जा, वाहन पार्किंग, स्वागत द्वार, झंडे, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य प्रबंधों बारे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मार्च पास्ट, पीटी शो, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तैयारियां करने के के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च गुणवत्ता के हो और देशभक्ति से ओत प्रोत इन कार्यक्रमों में विविधता झलकती हो।


               उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को सीएम क कॉलेज के आडीटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त, डीडीपीओ, डीईओ, डीआईपीआरओ व डीआईओ द्वारा किया जाएगा। तथा  22 व 23 जनवरी को चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जाएगी।  फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की विकास योजनाओं से ओत प्रोत झांकियों प्रदर्शित की जाएगी जो  आकर्षण का केंद्र होगी।  उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी से हटकर उत्कृष्टïï / उल्लेखनीय कार्य किया हो, वे विभागाध्यक्ष 15 जनवरी तक नगराधीश सिरसा के पास ऐसे उत्कृष्टï अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के नाम भेजना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें इस समारोह में सम्मानित किया जा सके।


बैठक में  एसडीएम सिरसा जयवीर यादव द्वारा सभी विभागो के अधिकारियोंं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी डियुटिया निर्धारित कर उन्हें उनके कार्यो के बारे में बताया।  इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!