गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

उपायुक्त ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने व तय समय सीमा में कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

पूरे हुए कार्य को सीएम पोर्टल पर अपलोड करने के भी दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान  की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं में एक करोड से उपर के विकास कार्य  को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश और जो कार्य पूरे हो गए है उनको सीएम पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

डीडीपीओ श्री विशाल पराशर ने उपायुक्त को सभी विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो की बारी बारी से जानकारी दी।
श्री सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर चल रहे विकास कार्य में संबंधित अधिकारी तेजी लाएं और लंबित पडे कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से इन सभी विकास कार्यो की मानिटरिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि जो कार्य पूरे हो गए है उनको सीएम पोर्टल पर अपलोड करें ताकि उन विकास कार्यो का समय पर उदघाटन कर जनता को समर्पित किया जा सके।
सिविल सर्जन ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के कई प्रौजेक्टो पर कार्य चल रहा है। एक आध प्रौजेक्ट पूरा होने को भी है।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीपीओ आरू वशिष्ठ तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com