राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम कालांवाली ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सिरसा, 3 मई।

For Detailed News-

-कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना न करने वाले अस्पताल संचालक को लगाई फटकार
-ऑक्सीजन लेवल 80 पर भी नहीं कर रहे थे एडमिट, एसडीएम के दखल पर किया पेशेंट को दाखिल


उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर एसडीएम कालांवाली विजय सिंह ने सोमवार रात को शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना नहीं की जा रही थी। एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए इस दिशा में सुधार करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शहर के डबवाली रोड़ स्थित लाल गढिया अस्पताल, तलवार अस्पताल, सुरक्षा अस्पताल, खुराना अस्पताल व आस्था अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसी ऑफिसर मनीष दुडिय़ा भी थे।


एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं व कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की अनुपालना बारे शहर के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि लाल गढिया अस्पताल के निरीक्षण दौरान बिमला नाम की महिला पेशेंट के पुत्र ने बताया कि अस्पताल वालेे एक दिन के इलाज के 24 हजार रुपये जमा करवाने को कह रहे हैं। एसडीएम ने जब इस बारे अस्पताल प्रबंधक से पूछताछ की तो बताया कि हमने पैसों की मांग की ही नहीं। इस पर एसडीएम ने अस्पताल संचालक को निर्देश दिए कि निर्धारित रेटों के हिसाब से ही मरीज के इलाज का खर्चा लिया जाए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि एक मरीज के साथ तीन ऐटेंडेंट कमरे में थे, जोकि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना थी। इसके पश्चात एसडीएम ने तलवार अस्पताल का निरीक्षण किया तो वहां पर बलवंत कुमार व राज रानी पेशेंट को ऑक्सीजन लेवल 80 होने पर भी दाखिला नहीं दिया जा रहा था। इनमें से एक पेशेंट को तो ऑक्सीजन न होने की बात कहकर घर भेजने को बोल दिया गया था। एसडीएम के दखल के पश्चात दोनों पेशेंटों को दाखिल किया गया। इस अस्पताल में भी अधिक बिल व बिल की डिटेल न दिखाने का मामला पाया गया। एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकार व प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करना सुनिश्चित करने को कहा। सुरक्षा अस्पताल में रेमेडिसिवर इंजैक्शन का मामला था। इस संबंध में भी एसडीएम ने अस्पताल संचालक को उचित निर्देश दिए और सरकार की हिदायतों की अनुपालना करने को कहा। इसी प्रकार खुराना अस्पताल में भी कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना नहीं की जा रही थी। वार्ड में न मास्क लगाए हुए थे और वार्ड की कंडिशन भी सही नहीं थी।

https://propertyliquid.com