उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।

पंचकूला,22 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।


यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण ने बताया कि बच्चे पंचकूला शहर के- सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल, सैक्टर-12ए राजकीय समेकित माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 6,7,19, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15, राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर-17, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव रैली, 10/21, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 11/20 में जाकर सायः4 से 6 बजे तक इन स्कूलों के खेल मैदानों में जाकर अपने-अपने खेेल खेलने के लिए जा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!