Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।

उपायुक्त की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।

पंचकूला, 20 मार्च-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें मास्टर टेªनर्स सुच्चा सिंह व रविन्द्र कुमार ने 21 फील्ड टेªनर्स को प्रशिक्षित किया। 

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित किए गए फील्ड टेªनर्स अप्रैल माह में लगभग 1094 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगें। प्रशिक्षण में जिला राजस्व अधिकारी श्री रामफल कटारिया एवं निदेशालय के जनगणना अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

प्रशिक्षकों ने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल ऐप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आंकडे समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान फील्ड टेªनर्स को मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित सभी मुख्य संकल्पनाओं तथा परिभाषाओं के बारे विस्तार से समझाया गया । पांच दिनों के दौरान सभी फील्ड टेªनर्स को प्रथम चरण के दौरान पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों तथा अंत में बनाए जाने वाले प्रगणक सार व नजरी नक्शे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान मोबाइल एप्प का भी प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण में उन्हें हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 के दौरान करने वाले कार्य के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउण्ड 1 से 5 मार्च,2021 के दौरान किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!