Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

उपायुक्त का फिल्ड में उतरने का हुआ असर, लोग आगे आकर स्वयं को करवा रहे वैक्सीनेट

-प्रशासन की गंभीरता से वैक्सीनेशन में आई तेजी, जल्द होगा जिला पूर्ण टीकाकरण युक्त
-मंगलवार को लगभग 30 हजार लाभार्थियों का किया गया टीकाकरण
-दोनों डोज से बनेगा कोरोना से बचाव का मजबूत सुरक्षा कवच : उपायुक्त


सिरसा, 28 दिसंबर।

For Detailed News-


जब से उपायुक्त अनीश यादव ने फिल्ड में उतरकर वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण किया है, तब से जिला के वैक्सीनेशन अभियान ने तेजी पकड़ी है। इससे न केवल वैक्सीनेशन टीमों का उत्साह बढा है, बल्कि उनमें वैक्सीनेशन को लेकर गंभीरता भी बढी है। उपायुक्त के फिल्ड में उतरने का असर ही है कि अब लोग आगे आकर स्वयं को वैक्सीनेट करवा रहे हैं। मंगलवार को करीब 30 हजार लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। यदि इसी प्रकार से आमजन जागरूक होकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाते हंै, तो जल्द ही जिला पूर्ण टीकाकरण युक्त हो जाएगा।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। जहां सभी सरल केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी आने वाले यात्रियों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। कम वैक्सीनेशन वाले गांवों में विशेष तौर से फोक्स किया जा रहा है।


उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सजगता का परिचय देते हुए कोविड वैक्सीन की डोज समय पर लें। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है, नागरिक किसी भी प्रकार की भ्रांतियों में न आए और वैक्सीन की डोज अवश्य लें। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना करें। नागरिक फेस मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पहली डोज लग चुकी है, वह समय पर दूसरी डोज अवश्य लें। संक्रमण से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी है। दोनों डोज से संक्रमण से बचाव का मजबूत सुरक्षा कवच बनेगा। उन्होंने धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से भी आह्ïवान किया कि वे लोगों को दूसरी डोज के लिए प्रेरित करें और वैक्सीनेशन कार्य में प्रशासन का सहयोग करें।


सालासर धाम पर वैक्सीनेशन कैंप में उमड़े लाभार्थी, 500 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन :
रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सालासर धाम पर लगे वैक्सीनेशन कैंप में 500 से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। लाभार्थी कैंप में काफी संख्या में पहुंच कर वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं। इसी प्रकार सरल केंद्र में सौ से अधिक लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का ही परिणाम है कि अब लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी पात्र लाभार्थी अपना पूर्ण टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी इसके लिए पे्ररित करें।