Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश

-पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी किये गये नियुक्त

-मतदाताओं की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर किये गये स्थापित

For Detailed News

पंचकूला, 24 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के निर्देशानुसार भारत के चुनाव आयोग द्वारा पहली जनवरी, 2022 को अहर्ता तिथि मानकर 5 जनवरी, 2022 को जारी की गई संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को राज्य की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में वितरित किया जाना हैं ताकि इनके आधार पर ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।  

पंचायत राज संस्थाओं की वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना अनिवार्य-

उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रासंगिक भाग को वार्डों में बदलकर नेशनल इंफर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की मतदाता सूची में आपना नाम शामिल करवाना चाहता है तो उन्हें पहले अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना होगा अन्यथा उनका नाम शामिल नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त-

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि पिंजौर के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) कालका को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। बरवाला के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुररानी के लिये नगराधीश पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार मोरनी के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है।

22 जुलाई, 2022 को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की वार्डवार एवं बूथवार ड्राफ्ट सूची 23 मई से 13 जून, 2022 तक तैयार की जाएगी और आपत्तियां एवं दावे आमंत्रित करने के लिए इन सूचियों का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन 15 जून, 2022 को किया जाएगा। आपत्तियां एवं दावे 21 जून, 2022 को सायं चार बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे लेकिन 19 जून को अवकाश होने के कारण इस दिन आपत्तियां एवं दावे नहीं लिए जाएंगे। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटान 28 जून, 2022 को किया जाएगा, जिसके विरुद्ध पहली जुलाई, 2022 तक अपील दायर की जा सकती है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इन अपीलों का निपटान 6 जुलाई, 2022 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई, 2022 को किया जाएगा।

मतदाताओं की सुविधा के लिये वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर स्थापित-

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर स्थापित किये गये है। ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित आंगनवाॅडी सेंटर, पंचायत समिति स्तर पर संबंधित बीडीपीओ आॅफिस और जिला परिषद स्तर पर न्यू मिनी सेक्ट्रीयेट पंचकूला में वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर स्थापित किये गये है जहां पर संबंधित इंचार्ज द्वारा वोटर लिस्ट संबंधी दावें और आपत्तियों के लिये फार्म उपलब्ध करवायें जायेंगे। इसके अलावा इन केंद्रों पर वोटर लिस्ट की प्रति भी उपलब्ध करवाई जायेंगी, ताकि मतदाता लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकें।  
बैठक में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चौहान , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय राठी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।