*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक

सिरसा, 4 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम व नियंत्रण तथा तम्बाकू नियंत्रण बारे विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि सभी वाटर वक्र्स में क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को शुद्ध व कीटाणु रहित पेयजल मिले। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के मामले बढ जाते हैं और ये मच्छर काटने से होते हैं। मच्छरों के पनपने पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्य करे और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि जिन खाली प्लाटों में दूषित पानी जमा है, उनके मालिकों को नोटिस जारी करें।


                     उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें यह सुनिश्चित करें कि दुकानो लगे तंबाकू उत्पादों के बोर्डों को उतरवाया जाए तथा दुकानदारों को भविष्य में ऐसे बोर्ड न लगाने की चेतावनी भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना तथा सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू धुंआ मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत खुले में तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय है तथा दोषी व्यक्ति को सजा का भी प्रावधान है। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों के भवनों की छतों पर पानी की टंकियों की समय-समय पर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टंकियों पर ढक्कन लगे होने चाहिए तथा कार्यालयों में सही ढंग से सफाई व्यवस्था हो।


                     नोडल अधिकारी आईडीएफसी डा. अनिषा ने सभी विभागों की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. रोहताश, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, उप सिविल सर्जन मलेरिया डा. दीप, हैल्थ सुपरवाईजर देवेंद्र मोंगा, डाटा मैनेजर प्रदीप सिंह, नागरिक हस्पताल से संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!