जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

उपायुक्त अनीश यादव ने पीएनबी की शाखा के नए परिसर का किया उद्घाटन

सिरसा, 17 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को स्थानीय बरनाला रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के नए परिसर रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख सतपाल मेहता व शाखा प्रबंधक ने उपायुक्त का स्वागत किया और बैंक द्वारा आमजन को दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर एलडीएम सुनील कुकरेजा, मुख्य प्रबंधक संजीव गर्ग, हिमांशु, सीताराम अग्रवाल, जवाहर लाल ठक्कर व स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।


उपायुक्त ने शाखा के उदïï्घाटन के उपरांत बैंक का निरीक्षण किया और सुविधाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि बैंकों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाकर जन साधारण को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए उदारवादी दृष्टिकोण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अनेक प्रकार के काम धंधों के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवा रहे है। आज हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवा की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि लोगों को बैंकों से जोड़कर उनका आर्थिक विकास किया जा सकता है तथा सरकार द्वारा पेंशन व सब्सिडी सहित विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को खातों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है, इसलिए बैंकों की भूमिका और भी बढ़ गई है।

https://propertyliquid.com


पीएलबी के मंडल प्रमुख सतपाल मेहता ने बताया कि बैंक में कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा  पीएनबी  वन एप के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जा जा रहा है ताकि ग्राहकों को कम समय में सरलता से सुविधाएं मिल सके।