State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपयुक्त ने किसानों से 15 फरवरी तक बीजाई की गई सभी फसलों का पंजीकरण करवाने का किया आह्वान

फसलों के नुकसान की भरपाई और कृषि एवं बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए *मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 14 फरवरी:  उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

      उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण करवाने हेतु पोर्टल अब खुला हुआ है जिसमें किसानो को अपनी फसल की पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवानी होती है।

   उन्होंने किसानों से आहवान किया कि किसान भाई 15 फरवरी तक बीजाई की गई सभी फसलों जैसे गेहूं, सरसों, सूरजमूखी, दलहन, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होने बताया कि यदि किसान की फसल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई हेतु  व कृषि एवं बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com