उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक अभय सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
– देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन : विधायक नैना सिंह चौटाला
कालांवाली की अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक बाढड़ा नैना सिंह चौटाला ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्यअतिथि ने कहा कि मैं इस पावन अवसर पर, स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देती हूं। साथ ही, उन वीर सैनिकों को भी सलाम करती हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। भूतपूर्व सैनिक व अद्र्ध-सैनिक बलों के कल्याण के लिए प्रदेश में ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभागÓ का गठन किया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक शहीद सैन्य व अर्धसैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ आत्म-विश्लेषण करने का भी दिन है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि 75 वर्ष के इस कालखंड में हमने क्या हासिल किया है। नि:संदेह आजादी के बाद राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हरित क्रांति ने हमें न केवल खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया बल्कि उस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया कि आज हम दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के समय जिस देश में सूई तक नहीं बनती थी, वह आज अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइलें बना रहा है। इससे भी आगे बढकर चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन चला रहा है। आज देश में रेल और सड़क यातायात का एक मजबूत नेटवर्क मौजूद है। आज कई क्षेत्रों में पूरा विश्व हमारा लोहा मानता है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों में जोश भर दिया। समारोह में एसडीएम उदय सिंह, डीएसपी चांदराम, एसएचओ ओम प्रकाश, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नशा मुक्त केंद्र शमशेर सिंह, एसडीओ बिजली बोर्ड रवि कंबोज, एसडीओ राय सिंह सिंधु, सीएचसी कालांवाली डा. रवि सहित आमजन मौजूद थे।