SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

उन्नत भारत अभियान के तहत फर्स्ट एड व आपातकालीन तैयारी सीपीआर विषय पर राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला नवंबर 7: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में उन्नत भारत अभियान नई दिल्ली के सहयोग से गोद लिए पांच गांव रामपुर जंगी, नानकपुर, रामनगर, कोना, खोल फतेह सिंह के लोगों के लिए विशेष फर्स्ट एड व आपातकालीन तैयारी (सीपीआर) एवं मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

 उन्नत भारत अभियान के कोआर्डिनेटर डॉ नीरज कुमार ने सभी सरपंचों, पंचो, अन्य गणमानय व्यक्ति एवं महिंद्रा टेक अकैडमी स्टाफ का स्वागत किया।

 संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि आज भी गांव के लोगों को इस विषय के प्रति जागरूकता कम है और समाज में इस विषय के प्रति जागरूकता करने की बहुत जरूरत है। टेक महिंद्रा की तरफ से श्रीमती कनिका बजाज ने सभी सरपंचों, ब्लॉक समिति मेंबर्स व अन्य गण मान्य व्यक्तियों के साथ संस्थान के छात्रों को इस विषय पर जागरूक किया व सीपीआर के प्रति प्रैक्टिकल डेमो भी सिखाए ‌। इस दौरान टेक महिंद्र स्मार्ट अकैडमी फॉर हेल्थ केयर की ओर से श्रीमती कनिका बजाज व अन्य सहयोगी स्टाफ ने जानकारी दी कि जब दिल अचानक रुक जाता है तो मस्तिष्क तक रक्त जाना बंद हो जाता है और यदि ऐसा 3 मिनट तक होता है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर खोजने या किसी अस्पताल  तक जाने के लिए समय बहुत कम होता है। सांस रुकने का दिल की धड़कन बंद होने की स्थिति में रोगी को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) एक जीवन संरक्षण तकनीक है।
 इस दौरान अकादमी ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी जानकारी दी।

 इस अवसर पर श्री मान सिंह सरपंच, मोनिका देवी सरपंच, रंजना ब्लॉक समिति मेंबर ,श्री महेंद्र सिंह ,श्री अमरजीत सिंह, गुरु वचन सिंह ,विमला, कमलेश व संस्थान की ओर से श्री महेंद्र सिंह एच ओ डी, हितेश कुमार,  श्रीमती सूक्ष्म गोयल , श्री गुलविंदर ,श्रीमति रमिता, गुरविंदर ,श्री शैलेंद्र मोर, श्री शीशपाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com