उद्योग आधार मैमोरेंडम पंजीकरण होगा रद्ïद, उद्यमी ऑनलाईन करवाएं रजिस्ट्रेशन : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की जा रही है। योजनाओं का पारदर्शी एवं सीधे लाभ देने के लिए अब एमएसएमई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। जिला के सभी उद्यमी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई, 2020 से ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण शुरु किया जा चुका है। उद्यमी अपना पंजीकरण उद्यम रजिस्ट्रेशन डॉट जीओवी डॉट इन (www.udyamregistration.gov.in) पर कर सकते हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा उद्यमियों को विशिष्ट पहचान व लाभ देने के उद्ïेश्य से पांच जून, 2020 से हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम का ऑनलाईन पंजीकरण शुरू किया जा चुका है। इसके लिए हरउदय डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन (harudhyam.edisha.gov.in) पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया जाने वाला उद्योग आधार मैमोरेंडम का पंजीकरण आगामी 31 मार्च, 2021 से रद्द हो जाएगा।
हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी 2020 :
उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र ज्ञान चंद लांग्याण ने हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी 2020 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एक जनवरी, 2021 से हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी 2020 लागू हो चुकी है। नई उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी में विभिन्न नए प्रावधानों को रखा गया है, जिसमें रोजगार सृजन सब्सिडी, सावधि ऋण पर ब्याज सब्सिडी, नेट एसजीएसटी पर निवेश सब्सिडी, बिजली शुल्क छूट, उत्पाद शुल्क पर छूट, प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए राज्य क्रेडट लिंक्ड ब्याज सब्सिडी, सुफर्ति योजना, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, विद्युत शुल्क सब्सिडी, डीसी सैट सब्सिडी, परीक्षण उपकरण सब्सिडी, माल ढुलाई सहायता, राज्य मिनी क्लस्टर और स्टार्ट अप हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक विकास योजना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रावधानों का लाभ लेने के लिए उद्यमी ऑनलाइन हरियाणाइंडस्ट्रीज डॉट जीओवी डॉट इन / इनवेस्ट हरियाणा डॉट इन (www.haryanaindustries.gov.in/investharyana.in) पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, सिरसा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।