उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होने वाला कांवड मेला स्थगित
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिïगत उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रावन माह में प्रत्येक वर्ष हरिद्वार में कांवड मेले के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। गत वर्ष भी कांवड मेले पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई थी। कांवड मेले में बड़ी संख्या में कांवडिए पहुंचते है। वर्तमान में कोविड-19 का खतरा समाप्त नहीं हुआ है और इसकी तीसरी लहर की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। सरकार द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कांवड मेला 2021 के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जिला से कोई भी कांवडियां हरिद्वार के लिए न जाएं। सरकार द्वारा कांवड मेले के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।