ई-लोक अदालत 29 को, मामलों की सुनवाई के लिए बैंच गठित
विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई व उनके समाधान के लिए 29 अगस्त को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बैंचों का गठन किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने बताया कि सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद के न्यायिक परिसरों में 29 अगस्त को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत के लिए बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ई-लोक अदालत के लिए न्यायिक परिसरों में 6 बैंच स्थापित की गई हैं जो न्यायधीशों की अध्यक्षता में मामलों की सुनवाई व उनका समाधान करेंगी। प्रत्येक बैंच के साथ सदस्य एडवोकेट भी लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सिरसा में जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पी.के.लाल, प्रींसिपल जज जसबीर सिंह कुंडू, अतिरिक्त सीविल जज रीतू, ऐलनाबाद में सिविल जज संदीप कुमार तथा डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज विनय शर्मा की अध्यक्षता में बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि ई-लोक अदालत के दौरान गठित बैंचों द्वारा बीमा, बैंक, पारिवारिक मामलों, सिविल व आपराधिक मामलों सहित अन्य विभिन्न श्रेणियों के मामलों की सुनवाई की जाएगी तथा विवादित पक्षों के बीच आपसी सहमति से इनका समाधान करवाया जाएगा।