अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

ई-ऑफिस से ही करें फाइलों का आदान-प्रदान : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 25 दिसंबर।

सुशासन दिवस पर ई-दिशा में उप मंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर व पारदर्शी रूप से योजनाओं का अविलंब लाभ पहुंचाने व पेपर लैस कार्य की दिशा में सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। सभी विभाग ई-ऑफिस प्रणाली कार्य को पूरा करते हुए फाइलों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस से ही करना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


एसडीएम शुक्रवार को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में ई-दिशा में आयोजित उप मंडल स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। सुशासन दिवस पर चंडीगढ में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल वैबीनार के माध्यम से जुड़े। उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रविंद्र लढा, उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह, नायब तहसीलदार अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने सुशासन दिवस पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि ई-ऑफिस प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अब सभी विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से ही फाइलों का आदान प्रदान करना सुनिश्चित करें। भौतिक रूप से कोई भी फाइल स्वीकार न की जाए। पेपरलैस कामकाज की दिशा में ई-ऑफिस महत्वपूर्ण एवं बेहतरीन विकल्प है, इसलिए सभी कार्यालयों में भौतिक रूप से फाइलों का आदान-प्रदान बंद करते हुए केवल ई-फाइल को ही स्वीकार किया जाए। ई-ऑफिस प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।


उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली बिल्कुल आसान है। इससे कम समय में अधिक काम निपटाए जा सकते हैं। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता के साथ इसका प्रशिक्षण लेें। उन्होंने कहा कि आमजन को सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जल्द मिलना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को करें। उन्हेांने कहा कि एक छत के नीचे ही सरकार की सभी सुविधाएं लोगों को मुहिया कराई जा रही है। सरल पोर्टल पर आने वाले आवेदनों का निपटान समयबद्ध रूप से करें। कोई सेवा या योजना के लाभ में अविलंब न हो।