स्वच्छता जागरूक कार्यशाला का हुआ आयोजन 

हरियाणा के खेल एवं युवा अधिकारिता राज्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा कौशल रोजगार निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

– नए आईडियाज प्रयोग में लाकर योजनाओं को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश 

-युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार व स्वरोजगार के सुअवसर प्रदान करने का दिया संदेश 

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सभागार में हरियाणा कौशल रोजगार निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को नए आईडियाज प्रयोग में लाकर योजनाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि युवाओं को रोजगार के और ज्यादा अवसर प्राप्त हो सके।  

इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्रा कुमार व हरियाणा कौशन विकास मिशन के निदेशक विवेक अग्रवाल और निदेशक रोजगार मिशन अंजू भी उपस्थित रहे।

हरियाणा कौशल विकास निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी के अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने अपने विभागों की विस्तृत जानकारी प्रोजैक्ट के माध्यम से खेल एवं युवा अधिकारिता राज्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने श्री गौरव गौतम को विभाग के कुछ इश्यू पर भी चर्चा की। श्री गौतम ने सभी अधिकारियों को आश्वासन दिया कोई भी इश्यू बाकि नहीं बचेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के समक्ष सभी इश्यू रखकर उनको हल करने का प्रयास किया जाएगा। 

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री गौतम ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन व स्कील रोजगार मिशन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है। इस पर अच्छा काम करके इसे और बेहतर बनाकर उनके सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होेने कहा कि इन योजनाओं पर अच्छा काम करके हमें हरियाणा को भारत का नंबर वन राज्य बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने अपने विभागों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि हमारें विभागों के द्वारा कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और कितने युवाओं को रोजगार मिला और उस प्रशिक्षण से कितने युवाओं ने स्वरोजगार विकसित किए है, अगली बैठक में मुझे सही डाटा उपलब्ध करवाया जाए। 

श्री गौतम ने सभी अधिकारियों को अपने अपने संबंधित विभागों में युवाओं की योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के सुअवसर के लिए और मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होनंे कहा कि सरकार का उद्देश्य है युवाओं को नौकरी मांगने वाला की बजाय नौकरी देने वाला बनाए। इस दिशा में सभी को मिलजुलकर कार्य करना है। उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार करना है ताकि वे छोटे-छोटे उद्योग खोलकर अन्य लोगों को भी रोजगार दें। 

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से सुझाव मांगे और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी अपने-अपने विभाग की गलत जानकारी सांझा ना करें। उन्होंने कहा कि हर चीज पूर्ण नहीं होती कहीं न कहीं अगर कोई खामी है तो वो सीधे मुझे बताए ताकि समय रहते समस्या को दूर किया जा सके और व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाया जा सके। 

इस अवसर पर हरियाणा कौशल विकास निगम, एचएसडी मिशन, एसईवीटी सोसायटी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com