IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

इस बार भी कला संगम बिखरेगा गायकी का जलवा

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर – कंबोज सप्त कला संगम नए नए कलाकारों को प्लेटफार्म दिलवाना ही उनका मुख्य ध्येय है और वह हमेशा से ही नए-नए कलाकारों को लेकर कार्यक्रम कर रहे हैं । इस बार भी 10 नवंबर  2024 को होटल  सॉलिटेयर में गायकी कार्यक्रम किया जाएगा।  

कंबोज सप्त कला संगम के ऑर्गनाइजर जय भगवान कंबोज  इस बार भी बेहतरीन कार्यक्रम करने के लिए उत्साहित और कलाकारों को बखूबी रोजाना प्रेक्टिस करवा कर, गायिकी में निखार रहे है। इस बार भी पहले की तरह इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, और उत्तर प्रदेश के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

 सभी कला प्रेमियों में अति खुशी है, कि कंबोज सप्त कला संगम जो कि पिछले कई सालों से नए नए कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर में कर रहा है। इस कार्यक्रम की रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है ।

 कार्यक्रम में 21 से लेकर 84 वर्ष की उम्र के लगभग 40 कलाकार बखुबी हिस्सा ले रहे है, वही पहले की भांति कार्यक्रम में जलपान और खाने की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम 9:00 बजे शुरू होगा । और इस कार्यक्रम में कलाकार अपनी इच्छा अनुसार गाना गा सकेंगे।

https://propertyliquid.com