Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला द्वारा सोंपी गई सेनीटाईज मशीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला द्वारा सोंपी गई सेनीटाईज मशीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला  15 मई- इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला की ओर से जिला सचिवालय स्थित कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बिना हाथ लगाए सेनीटाईज करने वाली एक बड़ी चार छोटी मशीनें उपायुक्त मुकेश आहूजा को सौंपी। इन मशीनों को सचिवालय में विभिन्न कार्यालयों के सामने लगाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से उपयोग कर कोरोना संक्रमण से बच सकें। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वंय सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने कोरोना के चलते जनता की भलाई करने में बढचढ कर भाग लिया है। जनसहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला एसोसिएशने एवं संस्थाए बधाई की पात्र हैं जो जिला को कोरोना मुक्त करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। कोरोना की इस लड़ाई में पंचकूला इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन सक्रिय योगदान दे रही है। एसोसिएशन ने इससे पहले सामान्य अस्पताल में सेनीटाईजर मशीनंे व पंखें इत्यादि देकर जनहितार्थ कार्य किया। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय में इन मशीनों को सौंपकर कोरोना की जंग में अपनी ओर भागीदारी बढाई है। स्वचालित इन मशीनों के उपयोग में हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं और पांव के दबाकर आसानी से हाथों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है। 

https://propertyliquid.com/

इण्डस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान रमेश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन कोरोना संक्रमण हाथों से ज्यादा प्रवेश करने की सम्भावना होती है। इसलिए इन मशीनों को बिना हाथ लगाए पांव से दबाकर प्रयोग में लाकर हाथों को सेनीटाईज किया जा सकता है। इस जनहित के कार्य में एसोसिएशन ने जिला में कई जगह पर सेवाएं जारी रखी है। जिला बाल कल्याण अधिकारी के कार्यालय में भी इस तरह की मशीनें लगाई गई है ताकि जनता की ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ उठाकर संक्रमण से बच सके। 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल व इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव राकेश गर्ग सहित कई पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!