इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया बुढनपुर में लोगों को मास्क, साबुन बांटते हुए।
पंचकूला 1 जून- जिला रेडक्रास समिति जिला शाखा पंचकूला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में गावं बुढ़नपुर में 3600 साबुन व 3600 मास्क वितरित किये गए ।
इस बारे जानकारी देते हुए सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब से लाॅकडाउन लगा है तब से लेकर लगातार रैडक्रास समिति के स्वैच्छिक कार्यकर्ता लोगों को अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास अपने उद्वेश्य अनुसार जिला के लोगों की हरसम्भव मदद के लिए तत्पर है तथा नियमित रूप से जरूरतमंद एवं गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को सेनीटाईजर एवं मास्क बांटने का कार्य किया तथा उन्हें अपने गतंव्य स्थल तक पहंुचाने में भी सक्रिय योगदान किया। इसके अलावा लाॅकडाउन में जरूरतमंद एवं दिहाडीदार मजदूरों व गरीबों को जनसहयोग से सूखा राशन बांटने का कार्य किया गया। इसी कड़ी में अब लोगों को मास्क, सेनीटाईजर, साबुन आदि बांटने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में इंसिडेंट कमांडेंट वीरेंदर पुनिया पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा घर घर जाकर लोगों को कोरोना मुक्त उपकरण बांट रहे है। इसके अलावा लोगो को कोरोना के प्रति एवं साफ सफाई बारे भी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी विशेष रूप से सचेत किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव सविता अग्रवाल, रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ व स्वयंसेवक चन्दरपाल व अन्य स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!