इंद्रधनुष आडिटोरियम में आयोजित होगा ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन
हरियाणा के राज्यपाल करेंगे मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत
पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकूला में 28 सिंतबर को ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर अशीम कुमार घोष कार्यक्रम में मुख्यअतिथि होंगे, जबकि लेडी गर्वनर श्रीमती मित्रा घोष और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद वर्ष 1971 से हरियाणा में बच्चों के लिए शानदार सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां चला जा रही है।