निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 22 मार्च तक किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च: इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 मार्च को रात 12:00 बजे तक किया जा सकता है।
      सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के भर्ती निदेशक कर्नल बीएस बिष्ट ने बताया कि इच्छुक युवाओं से आग्रह किया गया है कि वह समय रहते अपना पंजीकरण करवा ले।  पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें, क्योंकि अंतिम दिन अधिक भीड़ होने की स्थिति में युवाओं को दिक्कतें हो सकती हैं।
    निदेशक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पुरुष वर्ग में अग्निवीर(तकनीकी) अग्निवीर (लिपिक)/स्टोर कीपर (तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को पंजीकरण में कोई कठिनाई आती है तो भर्ती कार्यालय अंबाला से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।

https://propertyliquid.com