*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुष विभाग द्वारा कल बसंत पंचमी पर  अभयपुर के पास आशियाना काॅम्पलैक्स, ओद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में लगाया जाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

For Detailed

पंचकूला, 13 फरवरी- आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कल 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर  अभयपुर के पास आशियाना काॅम्पलैक्स, ओद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर  वार्ड-8 के पार्षद श्री हरिन्द्र मलिक मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करेंगे।


         निशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व पंचकर्मा चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं दवाईयों का वितरण किया जाएगा। इसमें कैम्प में  योग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को उनके रोग से संबन्धित योग आसनों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com