आयुष विभाग की टीमों द्वारा आयुष क्वाथ का वितरण करवाया
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष विभाग की टीमों द्वारा आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है। डाॅ श्रुति व डा0 शिल्पा चावला, डाॅ. नीरज शर्मा, डाॅ नमिता घई, सैक्टर-9, सैक्टर-16, सैक्टर- 18 के कनटेंन्मैंट जोन में वरिष्ठ नागरिकों को आयुष कवाथ का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन करने के साथ साथ व्यक्तिगत एवं सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया गया। इस औषधी के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी, जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।