*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

आयुष्मान भारत योजना महत्वपूर्ण स्कीम, लाभार्थियों के कार्ड बनाने में लार्ई जाए तेजी : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा, 31 मार्च।

For Detailed News-

-लाभार्थी सूची में नाम होने के साथ आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी, तभी मिलेगा योजना का लाभ
-सरपंच व पार्षद सूची में शामिल परिवारों के सदस्यों के कार्ड बनवाने में करें सहयोग
-सभी सीएससी, सरकारी अस्पताल व पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में नि:शुल्क बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
-अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने की आयुष्मान भारत योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना का लाभ हर पात्र परिवार के सदस्यों को मिले इसके लिए आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। संबंधित अधिकारी पखवाड़े के दौरान सूची में शामिल सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें।

अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयुष्मान पखवाड़े में कार्ड बनाए जाने के कार्य में तेजी लाए जाने बारे दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डीआईओ रमेश शर्मा, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा. प्रमोद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभ के लिए जरूरी है कि सूची में शामिल हर परिवार के सदस्य का कार्ड बनाया जाए। कोई भी लाभार्थी कार्ड बनवाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जुड़ी है, इसलिए अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनवाने के कार्य में तेजी लाएं। लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए जिला में पखवाड़े की अवधि को बढाया गया है, अब 30 अप्रैल तक आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा चलेगा और पात्र परिवारों के नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्य में सरपंचों व पार्षदों का सहयोग लें और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें, ताकि वे योजना के महत्व को समझते हुए अपना कार्ड बनवाने के लिए स्वयं आगे आएं।
उन्होंने कहा कि केवल सूची में नाम शामिल होने भर से योजना का लाभ नहीं मिल सकता। लाभार्थी का नाम सूची में शामिल होने के साथ-साथ उसके पास आयुष्मान कार्ड होना भी जरूरी है। इसके साथ ही पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग कार्ड होना चाहिए। इसलिए सूची में शामिल पात्र परिवार अपने सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। पात्र परिवार अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। इसके अलावा सरकारी अस्पताल व पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में नि:शुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।