उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*आयुष्मान भव के तहत एसडीएच कालका  में मेगा हैल्थ कैंप का किया गया आयोजन*

*कैंप मे लगभग 597  लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ*

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- आयुष्मान भव अभियान के तहत एसडीएच कालका में मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस हैल्थ कैंप मे एनसीडी, बाल चिकित्सा, डेंटल, ओर्थो, आँख, नाक, कान, गला ,मेडिसिन ,स्त्री रोग, आयुष, चर्मरोग, टीकाकरण, डेंगू, वेक्टर बोर्न डिजीज, एनीमिया मुक्त भारत, एड्स, निरोगी हरियाणा, चिरायु कार्ड, ,सर्जरी, मनोरोग के डॉक्टरों द्वारा आए हुए लोगों की जांच कर उनको दवाईयाँ दी गई।

इस हैल्थ मेले मे एनसीडी के 35, बाल चिकित्सा के 75, डेंटल के 12, ओर्थो के 49, आँख के 72 ,नाक कान गला के 51, मेडिसिन के 110, स्त्रीरोग के 59 ,आयुष के 42 व चर्म रोग के 44 मरीजों की जांच कर  उनको दवाइयाँ दी गयी। कैंप मे 297 लैब टेस्ट, 103 एक्स रे व 46 मरीजों की ईसीजी भी की गयी।

call 9914976044

  

इसके साथ ही कैंप मे परिवार नियोजन के 5 केसों का पंजीकरण किया गया तथा लोगों को डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूक भी किया गया। जिस के तहत लोगो को गंबूसिया मछ्ली को डेंगू का लार्वा को खाते हुए दिखाया गया। 94 मरीजों को निरोगी हरियाणा स्कीम के तहत उनकी हेल्थ की जांच की गयी। इस कैंप मे लगभग 597  लोगो ने हेल्थ कैंप मे मिल रही सेवाओं का लाभ लिया। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, एसडीएच कालका इंचार्ज एसएमओ डॉ. राजीव नरवाल, डॉ.सुरेश भोसले, डॉ. अरुणदीप सिंह, डॉ.विकास गुप्ता, डॉ. परवीन्द्रजीत सिंह, डॉ. भावना प्रताप ,डॉ. शिवानी हूडा ,डॉ.नवजोत टीवाना मोजूद थे।