*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

*आयुर्वेद युवाओं को दे रहा जागरूकता के साथ नई दिशाएं*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनीमाजरा में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें प्रो. (डॉ.) प्रहलाद रघु तथा डॉ. मनीष पमनानी ने वैश्विक स्वास्थ्य संरक्षण में आयुर्वेद नवाचारों के महत्व बारे विस्तार से बताया।  

उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा वर्तमान में प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। डॉ. सुनीता ने आयुर्वेद संबंधित क्विज का आयोजन किया तथा डॉ. अपर्णा ने प्रकृति संबंधित जानकारी दी। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को इस संबंध में संस्थान द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरण किए गए तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण किट भी वितरण किए गए। 

कार्यक्रम के अंत में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मोनिका पुरी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला से आये आयुर्वेद फैकल्टी का आभार जताया।

https://propertyliquid.com