आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र एवं ईएनटी स्वास्थ्य शिविर
आयुर्वेद दिवस पर 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन
पंचकूला, 28 अक्टूबर – आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) एमडीसी, सेक्टर 4, पंचकूला के सामुदायिक हॉल में मैरी फार्मेसी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. प्रहलाद रघु ने किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से नेत्र और ईएनटी (कर्ण, नासिका, कंठ) संबंधी जांच, दृष्टि परीक्षण, और प्रकृति परीक्षण पर केंद्रित रहा है। इसके साथ ही आयुर्वेद दिवस के महत्व बारे भी बताया गया। इस शिविर में नेत्र और ईएनटी से संबंधित विविध जांच जैसे ऑप्थाल्मोस्कोपी, ओटोस्कोपी, और दृष्टि परीक्षण भी किए गए।
शिविर में मैरी फार्मेसी द्वारा निःशुल्क आई ड्रॉप और दृष्टि सुधारने वाली औषधियां का वितरण भी किया गया। यह शिविर एनआईए पंचकूला की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने का एक उत्कृष्ट प्रयास रहा।
उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में एक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिससे संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को प्रसारित करने के लिए तत्पर हैं। ज्यादा से ज्यादा नागरिक भाग लेकर इस स्वास्थ्य सम्मेलन का लाभ उठाएं।