उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

आयुर्वेद औषधियों का वितरण करते हुए पंचकूला के आयुर्वेदिक अधिकारी। दिव्यांगों के लिए अनुठी वितिय योजना-उपायुक्त

पंचकूला 23 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के रामगढ, आशियाना फ्लेट सैक्टर 26, जलोैली गांव, सैक्टर 16, बुढनपुर, नटवाल कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गय है। वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है।


उन्होंने बताया कि डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब रामगढ कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 16 कें कंटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 सुमन गुप्ता ने गांव जलौली कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक ने आशियाना फ्लेट कंटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती ने सैक्टर 26 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….