Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

आयुक्त एवं सचिव वित्त विभाग श्रीमती आशिमा बराड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द  निपटान के दिए निर्देश

गंभीरता से व तय समय सीमा में समस्याओं का निपटान करें अधिकारी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 12 सितंबर : आयुक्त एवम सचिव वित्त विभाग, हरियाणा श्रीमती आशिमा बराड ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार एक तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिए।  

वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरांत, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने पंचकूला लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और  जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों व लंबित तथा  रि-ओपन शिकायतों का  जल्द समाधान किया जाए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा  ने बताया कि पंचकूला जिले की 4677 में से 68 लंबित समस्याएं है व 118 रि-ओपन शिकायतें है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि सभी समस्याओं का गंभीरता से व तय समय सीमा में निपटान करें ताकि जिला पंचकूला हरियाणा में प्रथम स्थान पर आ सके।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मन्शा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश , जागृति, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला खेल अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीएफएसओ, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com