Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आयुक्तालय मे मनाया जा रहा “प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह”, दूसरे दिन ट्रैफिक नियम बताकर सड़क सुरक्षा बारे किया गया जागरूक ।

पंचकूला 05 नवम्बर –        श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार श्री सौरभ सिंह, भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त पंचकुला तथा श्री कमलदीप गोयल ह0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कुशल नेतृत्व मे आयुक्तालय पंचकुला मे पुलिस द्वारा 4 नवम्बर से 9 नवंबर तक प्रथम ‘हरियाणा पुलिस वीक’ को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । 5 नवम्बर को ‘हरियाणा पुलिस वीक’ उत्सव का दूसरा दिन रहा । इस उत्सव का दूसरा दिन रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक रूल के बारे मे रहा । जनता को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी थानों व पुलिस लाइन में क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक रूल के बारे मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ट्रैफिक इन्चार्ज निरीक्षक महाबीर के नेतृत्व मे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनसा देवी ट्रैफिक सिग्नल, सैक्टर-20 ट्रैफिक सिग्नल व टोल प्लाजा चण्डीमंदिर पर स्पेशल अभियान चलाया गया । अभियान के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को हैल्मेट पहनने के बारे तथा सीट बैल्ट लगाने के बारे मे जागरूक किया गया । वाहन चालको को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके । नशीले पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय लेन किस प्रकार बदली है यह भी लोगो को बताया गया । धुंध के समय गाड़ी को धीरे चलाने बारे और अपने वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगवाने बारे भी बताया गया । यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का पुलिस का सहयोग करने के लिये धन्यवाद भी किया । इसके अलावा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे मे भी आमजन को बताया गया । इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लोगो से अपील की गई कि अपने आस-पास और भी लोगो को इस बारे बताया जाये ।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply